
IPL Live Cricket Score, RCB vs DC Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। हारने पर टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। हालांकि, दिल्ली अगर हारी तो उसके पास एक और मैच होगा। हालांकि, उसके लिए सफर काफी मुश्किल हो जाएगा। इस स्थिति में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
RCB vs DC Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विषाक, हिमांशु शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। इम्पैक्ट सब: डेविड वॉर्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे।
RCB vs DC Live: दिल्ली ने टॉस जीता
दिल्ली कैपिटल्स के अस्थाई कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अक्षर ने कहा कि पंत मैदान पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने सभी से ये कहा कि ये मत समझना मैं टीम में नहीं हूं तो अच्छा नहीं खेलना है। वह टीम को मोटिवेट कर रहे हैं। पंत ने निलंबन के खिलाफ अपील भी की है। पंत की जगह कुमार कुशाग्र आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, रसिख डार की भी टीम में एंट्री हुई है। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।